व्हाट्सएप चैट के माध्यम से जिला प्रशासन की छवि धूमिल करने का किया जा रहा है प्रयास
मिरर मीडिया : निदेशक एनईपी सह जिला कल्याण पदाधिकारी इंदु रानी की तस्वीर का प्रयोग कर फर्ज़ी व्हाट्सएप्प एकाउंट बनाने का मामला प्रकाश में आया है।
फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट के माध्यम से चैट कर जिला प्रशासन की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। सोशल मीडिया में निदेशक एनईपी सह जिला कल्याण पदाधिकारी इंदु रानी के नाम से जो भी पोस्ट वायरल हो रहे हैं उसका जिला प्रशासन खंडन करती है।
उक्त मामले में निदेशक एनईपी सह जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है, जिस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने सभी से अपील की है कि इस तरह के भ्रामक संदेशों पर ध्यान ना दें एवं ऐसे फर्जी अकाउंट से अगर किसी भी प्रकार का संदेश प्राप्त होता है तो हमें अवश्य सूचित करें।