मिरर मीडिया : 350 करोड़ रुपए से ज्यादा की बरामदगी पर कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इतने दिनों बाद पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रकम का कांग्रेस से कोई लेना देना नहीं है। बरामद रकम परिवार के कारोबार से जुड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि वो सभी पैसे का हिसाब देंगे। आज जो हो रहा है वह मुझे दुःखी करता है। मैं स्वीकार कर सकता हूँ कि जो पैसा बरामद किया गया है वह मेरी फर्म का है। जो नगदी बरामद किया गया ही वह मेरी शराब फर्मो से सम्बंधित है। शराब बिक्री से हुई कार्रवाई है। इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य रजनीतिक दल से कोई लेना देना नहीं है। यह मेरे परिवार और अन्य सम्बंधित फर्मो का है मैं हर चीज का हिसाब दूंगा।