मिरर मीडिया : झारखंड, बिहार सहित कई राज्यों में नक्सली संगठन के खिलाफ NIA ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि देश के चार राज्यों में एनआईए की टीम ने PLFI नक्सली संगठन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली और बिहार से एक-एक लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से गोला-बारूद, हथियार, आपत्तिजनक सामान, जेवरात और सेना की वर्दी जब्त की है।
मामले की सूचना मिलने पर एनआईए की टीम ने नक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए टीम ने झारखंड के खूंटी, गुमला और सिमडेगा सहित कुल 18 ठिकानों पर छापेमारी की। नक्सली संगठन PLFI के द्वारा झारखंड, बिहार छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में संगठन विस्तार की योजना थी।