धनबाद: केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने धनबाद में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की । ।इस दौरान धनबाद विधायक राज सिन्हा समेत तमाम आधिकारी मौजूद रहें साथ ही सभी लोगों ने इसकी सफलता के लिए एक साथ शपथ ली।
मीडिया से बात करते हुए नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने बताया कि यह योजना 26 जनवरी तक चलाई जाएगी। इस दौरान यह यात्रा पूरे नगर निगम क्षेत्रों में जाएगी और लोगों तक केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को पहुंचाएगी।
वहीं धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की बहुत ही अनोखी पहल है । इस पहल से हम सीधे जनता से जुड़ेंगे और उनकी समस्याओं का हल करेंगे।
बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं को पहुंचाने के प्रयासों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे।