मिरर मीडिया : धनबाद मंडल द्वारा विभिन्न रेलवे स्टेशनों धनबाद, गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली में बड़े स्तर पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया बता दें कि 114 टिकट चेकिंग कर्मियों की टीम द्वारा
बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे 1306 यात्रियों को पकड़ा गया।
इस दौरान पकड़े गए यात्रियों से 4 लाख 52 हजार 445 रूपए जुर्माने वसूलने के साथ कड़ी हिदायत दी गई। गौरतलब है कि चेकिंग अभियान में 114 टिकट चेकिंग कर्मियों को लगाया गया था। चेकिंग टीमों द्वारा स्टेशनों एवं विभिन्न मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग किया गया। मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
गौरतलब है कि टिकट काउंटर की बिक्री बढ़ाना, बिना टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से धनबाद मंडल द्वारा लगातार विभिन्न स्टेशनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी लगातार चलाया जाता रहेगा।