Homeदेशराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने को लेकर कांग्रेस अभी भी...

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने को लेकर कांग्रेस अभी भी कंफ्यूज, पार्टी के नेताओं को आला कमान के जवाब का इंतजार

देश: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर से प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसमें कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन् चौधरी को भी आमंत्रित किया गया है। लेकिन इसे लेकर स्पष्टता नहीं है कि कांग्रेस के तीनों नेता या कोई भी नेता इसमें शामिल होंगे या नहीं।

जानकारी के अनुसार पार्टी का असमंजस खासतौर से सोनिया – गांधी और खरगे को लेकर है। पार्टी – नेता शायद पहले ही यह सुनिश्चित करना चाहें कि इन दोनों ही नेताओं – को प्रमुखता से स्थान मिले। वैसे कुछ लोगों का मानना है कि फैसले – से पहले उस अल्पसंख्यक वोट – बैंक को लेकर भी चर्चा होगी जो फिलहाल कांग्रेस की ओर खिंचता नजर आ रहा है।

वहीं,कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा में बताया कि ‘पार्टी नेताओं के इस कार्यक्रम में शामिल होने का फैसला सही समय पर लिया जाएगा और उसकी जानकारी भी दी जाएगी।सूत्रों का मानना है कि कांग्रेस इस आयोजन से दूर भी नहीं दिखना चाहेगी लिहाजा अधीर रंजन को भेजा जा सकता है। वैसे भी कुछ राज्यों से कांग्रेस अपने प्रतिनिधिमंडल भी भेज रही है।

Most Popular