
धनबाद: पदभार संभालते ही धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दन पुरी तरह से एक्शन मोड में है। जिले में हो रहे अवैध धंधे के खिलाफ़ चुन – चुन कर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम एसएसपी एचपी जनार्दन द्वारा जिले के सभी थाना पदाधिकारी एवं प्रभारी को असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ मधुर संबंध बनाने पर पूर्ण पाबंदी करने के सख्त निर्देश दिए गए है । जांच के दौरान ऐसा पाए जाने पर संबंधित थाना, ओपी प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण हेतु अगले एक माह का एक्शन प्लान तैयार को कहा गया है। शिकायत लेकर आने वाले परिवादियों के शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए है। साथ ही थाना ओपी एवं वरीय पदाधिकारी के कार्यालय में शिकायत पेटी लगाने को कहा गया है।
पुलिस को 24 घंटे सड़क पर दिखने हेतु थाना स्तर से गस्ती व्यवस्था को सुचारू रूप से कार्यशील बनाने एवं महत्वपूर्ण समय में महत्वपूर्ण स्थान पर थाना ,ओपी प्रभारी को उपस्थित रहने हेतु भी निर्देशित किया गया।
वहीं थाना ओपी भवन परिसर में आवश्यक स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु निर्देशित किया गया ।
मालूम हो कि धनबाद के नए एसएसपी जिले की विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर अपना मंशा बता चुके है।कोयला तस्करों पर कार्रवाई के साथ अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले कई पुलिस कर्मियों और दो थानेदार पर कार्रवाई कर अपना इरादा बता चुके है कि उन्हें आम जनता की सुरक्षा में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं..धनबाद की जनता कुछ इसी तरह की सख़्त पुलिसिंग की इंतेजार में थी ,जहां सिर्फ हेलमेट की चेकिंग भर में ना उलझे बल्कि अपराधियों और असामाजिक तत्वों में पुलिस का खौफ पैदा हो..वैसे भी पुलिस का इकबाल ही आम आदमी को सुरक्षा का विश्वास दिलाता है..मतलब साफ़ है कि यदि इन निर्देशों शत प्रतिशत पालन हो जाएं तो पुलिस पर भरोसा कायम होना लाज़िमी है।

