गरीब परिवार की बेटियों की धूमधाम से होगी शादी संपन्न, 18 फरवरी को आठवां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : आगामी 18 फरवरी को बहरागोड़ा शाखा मैदान में आठवां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन होगा। इस समारोह में बहरागोड़ा विधानसभा के विभिन्न गांवों के गरीब परिवार के बेटियों का धूमधाम से विवाह संपन्न होगा। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के बहरागोड़ा स्थित आवास पर हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया। बैठक में बहरागोड़ा और बडशोल मंडल के सभी पंचायतों के कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक का संचालन बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ गोस्वामी ने कहा कि क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से विगत 7 वर्षों से बहरागोड़ा में गरीब माता-पिता के कन्याओं के विवाह अत्यंत धूमधाम और गरिमा के साथ संपन्न हो रहा है। अब तक 167 गरीब बेटियों के विवाह कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह अनुष्ठान वस्तुतः एक सामाजिक उत्सव का रूप ले चुका है। इसमें हजारों लोग बेटियों को आशीर्वाद देने विवाह मंडप पर पहुंचते हैं। यह सामाजिक समरसता का एक अनोखा अनुष्ठान है। जिसमें जातियों से ऊपर उठकर संपूर्ण समाज एक साथ आयोजन में सम्मिलित रहता है। डॉ गोस्वामी ने कहा कि बेटियां समाज की स्वाभिमान होती है। गरीब घर में जन्म लेने वाली बेटी के विवाह में आर्थिक कठिनाइयां अड़चन ना बने इसके लिए ऐसे समारोह का आयोजन किया जा रहा है। डॉक्टर गोस्वामी ने कहा कि पूरा सामूहिक विवाह समारोह पॉलीथिन और प्लास्टिक मुक्त होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *