टाटा जूलॉजिकल पार्क में नए मेहमानों का आगमन, शहरवासी जल्द कर सकेंगे दीदार

0
55

जमशेदपुर : जमशेदपुर टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में नए मेहमानों का आगमन हुआ है। टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी ने विधिवत उद्घाटन कर इन मेहमानों का स्वागत किया। 3 वर्ष पहले ही जू मास्टर प्लान पर कार्य शुरू हो गया था। पिछले वर्ष जनवरी महीने में टाटा जूलॉजिकल पार्क का एंट्री गेट मरीन ड्राइव से शुरू हुआ और अब मास्टर प्लान के तहत मगरमच्छ और घड़ियाल का आगमन हुआ है। जानकारी देते हुए वीपी चाणक्य चौधरी ने बताया कि मास्टर प्लान के तहत अभी और कार्य किया जा रहे हैं अन्य जू अथॉरिटी एक्सेंज प्लान के तहत बहुत सारे पशु पक्षियों का आगमन बहुत जल्द टाटा जूलॉजिकल पार्क में होने वाला है, फिलहाल आये हुए घड़ियाल और मगरमच्छ को नए बाड़े में शिफ्ट किया गया है, साथ ही उन्होंने बताया कि सुबह के समय पार्क में आने वाले लोगों के लिए लेक के चारों तरफ ऐसी व्यवस्थाएं की गई है। ताकि उन्हें पूरा वियु सके, और जू के अंदर भी व्यवस्थाओं को मास्टर प्लान के तहत बदला जा रहा है जिसका दीदार शहर वासी कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here