HomeधनबादDhanbadपत्रकारों पर झूठे FIR को लेकर धनबाद प्रेस क्लब ने शुरू किया...

पत्रकारों पर झूठे FIR को लेकर धनबाद प्रेस क्लब ने शुरू किया चरणबद्ध आंदोलन : मुकदमा वापस लेने तक जारी रहेगा आंदोलन

मिरर मीडिया : राजधानी रांची में पत्रकारों/संपादको के खिलाफ झूठे एफआईआर को लेकर धनबाद प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने गांधी सेवा सदन में गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष आंदोलन शुरू कर दिया है।

अध्यक्ष समेत अन्य पत्रकारों ने आंदोलन के दौरान कहा कि यह उनके स्वतंत्र आवाज को दबाने का प्रयास है। इस तरह कोशिश न केवल मीडिया की स्वतंत्रता को खतरे में डालता है, बल्कि यह जनता को सही जानकारी प्राप्त करने से रोकता है। इस प्रकार के कदमों का विरोध करने के लिए हम प्रतिबद्ध है। झूठा मुकदमा दर्ज करने वाले अधिकारियों, मुकदमा दर्ज कराने वाले शराब माफियाओं एवं अन्य बिचौलियों पर सरकार त्वरित कार्रवाई करें वरना आंदोलन तेज होगा।

पत्रकारों ने कहा कि धनबाद प्रेस क्लब इसका पुरजोर विरोध करता है और त्वरित इस झूठे मुक़दमे को वापस लेने की मांग करता है। वहीं उन्होंने कहा कि मुकदमा वापस लेने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। यह आंदोलन का पहला चरण है और आगे भी यह जारी रहेगा। जबकि आगे रणनीति के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत उन्होंने कहा कि हमारा यह आंदोलन सरकार के ख़िलाफ नहीं है बल्कि सरकार की छवि को ख़राब करने वाले अधिकारीयों के ख़िलाफ है। सरकार की छवि पत्रकार ख़राब नहीं कर रही है बल्कि सरकार की आड़ में पत्रकारों के ख़िलाफ कार्रवाई करने वाले अधिकारी कर रहें हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular