
धनबाद: उड़ीसा के कटक में आयोजित 9वीं ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप के जूनियर वर्ग में धनबाद की बेटी दर्पण ने गोल्ड मेडल जीतकर पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है। इस शानदार जीत के बाद सोमवार को धनबाद स्टेशन पर दर्पण का भव्य स्वागत किया गया। इस चैंपियनशिप में असम , छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश सहित देश के कई राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
मीडिया से बात करते हुए दर्पण ने कहा कि कराटे चैंपियनशिप में जीत के बाद बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने गुरु कुंदन बांसफोर को दिया है।
वहीं कुंदन बांसफोर ने कहा कि अपनी शिष्या की इस सफलता पर बेहद खुशी हो रही है। इस प्रतियोगिता में धनबाद के अन्य दो बच्चों ने भी कमाल किया है। इन सभी बच्चो को इनकी कड़ी मेहनत का फल मिला है।