Homeझारखंडसाहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में पप्पू यादव से...

साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में पप्पू यादव से ED कर रही है पूछताछ : बिहार के कटोरिया क्षेत्र के पूर्व विधायक है पप्पू यादव

मिरर मीडिया : अवैध खनन को लेकर झारखंड में ED लगातार अपनी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध खनन और गवाहों को प्रभावित करने से जुड़े मामले में पूर्व विधायक पप्पू यादव से ED पूछताछ कर रही है। बता दें कि मंगलवार को दिन के 11 बजे पप्पू यादव को ईडी दफ्तर पहुचना था। लिहाजा पूर्व विधायक पप्पू यादव ईडी के द्वारा दिए गए तय समय पर मंगलवार को एजेंसी के दफ्तर पहुंचे।

वही इस दौरान रजिस्टर एंट्री करने के बाद पप्पू यादव सीधे ईडी के दफ्तर में चले गए,जहां कुछ आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद उनसे पूछताछ शुरू की गई। बता दें कि पूर्व विधायक पप्पू यादव साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से व्यावसायिक संबधों की वजह से एजेंसी के रडार पर आए हैं।

गौरतलब है कि बिहार के कटोरिया क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव को ईडी ने समन जारी करते हुए 9 जनवरी के दिन के 11 बजे एजेंसी के दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया था। बीते बुधवार को ईडी ने पूर्व विधायक के घर, होटल सहित कई अन्य ठिकानों पर एक साथ रेड किया था। बता दें ईडी ने 3 जनवरी को देवघर और बिहार में पप्पू यादव के ठिकाने पर छापेमारी के बाद ही समन किया था।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular