देश: लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियां में हलचल तेज हो गई है ।पूरा विपक्ष अपनी –अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है। इसी बीच शिनवार को इंडी गठबंधन के दलों ने सीट-बंटवारे के एजेंडे पर बैठक की। हालांकि, ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई, लेकिन इसमें भाजपा को टक्कर देने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
साथ ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भागीदारी और गठबंधन से संबंधित अन्य मामलों की समीक्षा के लिए ‘इंडिया’ के नेताओं ने गठबंधन के संयोजक के नाम पर भी चर्चा की।
वहीं, इस बैठक में संयोजक के नाम के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को विपक्षी गठबंधन ‘इंडी’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इस बैठक में अधिकाश विपक्षी पार्टियों ने हिस्सा लिया। जबकि इनमें तीन प्रमुख नेता जिनमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे और अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए।