देश: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को नगालैंड पहुंच चुकी है। ये यात्रा कोहिमा के युद्ध कब्रिस्तान पहुंचेगी। यहां राहुल गांधी द्वितीय विश्व युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे।
जानकारी देते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी आज दोपहर एक बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। साथ ही उन्होंने नेशनल हाईवे-29 की खराब हालत को लेकर सरकार पर निशाना साधा।
जयराम रमेश ने कहा कि यह एनएच 29 है, आप इसकी हालत देख सकते हैं। नितिन गडकरी और प्रधानमंत्री बहुत सारी बातें कहते हैं, लेकिन यहां सिर्फ पत्थर और गड्ढे हैं। क्या इसे राष्ट्रीय राजमार्ग कहते हैं।
वहीं, यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि आज मणिपुर पूरे देश की तरफ उम्मीद की नजरों से देख रहा है। हमें उनकी आंखों में भरे दर्द को मिटा कर उम्मीद का दीया जलाना होगा। हमारी यात्रा भाजपा की विभाजन और उपेक्षा की राजनीति से जख्मी भारत की आत्मा पर एकता और मोहब्बत का मरहम है।