मिरर मीडिया: मंगलवार को बरवाअड्डा स्थित नए समाहरणालय में उपायुक्त और उप विकास आयुक्त के कार्यालय का उद्घाटन हुआ जहां उपायुक्त वरुण रंजन ने नारियल फोड़ कार्यालय का उद्घाटन किया इस दौरान विधिवत पूजा कर उपायुक्त ने कार्यालय में प्रवेश किया और अपने कक्ष में बैठे तत्पश्चात तीसरी तले पर स्थित उप विकास आयुक्त कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया जहां उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने नारियल फोड़े और कार्यालय में प्रवेश किया।
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी , वरीय यातायात पुलिस उपाधीक्षक समेत तमाम जिला प्रशासन की टीम मौजूद थी आज से समाहरणालय के नए भवन की शुरुआत कर दी गई ।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए उपायुक्त वारुण रंजन ने बताया कि आज से समाहरणालय के नए भवन कि शुरुआत कर दी गई है जहां ADM विधि व्यवस्था, अपर समाहर्ता, शिक्षा विभाग रेवेन्यू सहित अन्य विभाग कार्य करेंगे, हर फ्लोर पर एटीएम की सुविधा उपलब्ध रहेगी और बहुत जल्द कैंटीन की भी व्यवस्था बहाल की जाएगी।