
देश: रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हाकी स्टेडियम में चल रहे एफआइएच महिला हॉकी ओलिंपिक क्वालीफायर के अपने तीसरे पूल-बी मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को इटली को 5-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
मालूम हो कि भारत के लिए 100वां मैच खेलने वाली उदिता ने पहले और 55वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर, दीपिका ने 41वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर, सलीमा टेटे ने 45वें मिनट में मैदानी गोल और नवनीत कौर ने 53वें मिनट में मैदानी गोल किए। वहीं,इटली के लिए केमिला माकिन ने 60वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर पर किया।
भारत ने मैच के पहले ही मिनट में पेनल्टी कार्नर हासिल कर लिया। उदिता के तेज शाट का इटली के गोलकीपर के पास कोई जवाब नहीं था। 1-0 की बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम और ज्यादा आक्रामक हो गई। इस मैच का दूसरा क्वार्टर गोल रहित रहा। इसके बाद भारत ने तीसरे क्वार्टर में 41वें मिनट में दीपिका के शानदार गोल की मदद से अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया और 2-0 की लीड ले ली। कुछ देर बाद सलीमा टेटे ने एक और गोल कर भारत को 3-0 से आगे कर दिया। मैच के 53वें मिनट में नवनीत कौर ने गोल कर बढ़त 4-0 कर दी। भारत को 55वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर पर उदिता ने एक और गोल दागकर अपना दूसरा गोल किया। उन्हें प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इससे पहले अमेरिका, जापान और जर्मनी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। अमेरिका ने न्यूजीलैंड को 1-0 से मात दी, जापान ने चिली को 2-0 से हराया और जर्मनी ने चेकिया को 10-0 से करारी शिकस्त दी।
बता दें कि सेमीफाइनल में भारत का सामना पूर्व ओलिंपिक चैंपियन जर्मनी से 18 जनवरी को होगा। दूसरे सेमीफाइनल में अमेरिका का मुकाबला जापान से होगा।