डिजिटल डेस्क-धनबाद: धनबाद में सदर थाना क्षेत्र के स्थित अशर्फी अस्पताल में आज जमकर हंगामा हुआ और अवतल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप परिजनों ने लगाया है घटना के बाद धनबाद सदर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है घटना को लेकर बताया जा रहा है की करमाटांड की रहने वाली अनीशा मोदक को प्रसव पीड़ा के बाद शनिवार रात 12:00 बजे परिजनों ने असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया वही अस्पताल द्वारा मरीज के परिजन को कहा गया की मरीज की हालत खराब है और जल्द सीजर ऑपरेशन करना पड़ेगा जिसके बाद परिजन ने 40000 की रकम अस्पताल में जमा कराया।
उसके बाद परिजन का आरोप है की मेरी तड़प रही थी मगर कोई डॉक्टर उस दौरान अस्पताल में मौजूद नहीं था जिसकी वजह से प्रसव में देरी हुई और नवजात की मौत हो गई घटना के बाद अस्पताल प्रबंधक ने फिर से परिजन से ₹30000 का डिमांड कर दी इसके बाद परिजन आग बबूला हो गए और अस्पताल में जमकर हंगामा करने लगे परिजन का आरोप है कि अस्पताल में उसे समय कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था, जिसकी वजह से मेरी बेटी की डिलीवरी सही ढंग से नहीं हो पाया जिसके कारण नवजात की मौत हो गई वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मां और बच्चे को अस्पताल में भारती करने के दरमियान स्थिति क्रिटिकल होने के कारण सर्जरी करने के दरमियान बच्चों की मौत हो गई अस्पताल प्रबंधन ने अपनी ओर से पूरे प्रयास की बच्चों को बचाने की पर बच्चों को बचाया न जा सका।