कड़ी सुरक्षा के बीच झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को संपन्न हो गई। वही कुछ अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र लीक होने की आशंका जताई है। उनका कहना है कि इसके कुछ प्रश्नों के उत्तर वाट्सएप पर परीक्षा से पहले ही वायरल हो रहे थे। बाद में परीक्षा होने के बाद पता चला कि ये उत्तर पूछे गए प्रश्नों से ही संबंधित थे।
परीक्षा खत्म होने के बाद शाम में अभ्यर्थियों ने स्टेट लाइब्रेरी के पास जमा होकर विरोध में प्रदर्शन भी किया। आक्रोशित अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने तथा इसकी सीबीआइ जांच कराने की मांग कर रहे थे। कुछ अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से करते हुए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। प्रश्न पत्र लीक होने के मामले को लेकर भाजपा के भानु प्रताप शाही ने एक्स पर पोस्ट कर हेमंत सोरेन पर प्रहार किया है पोस्ट में उन्होंने लिखा कि नई-नई नियमावली बना लेने से और लाखों फॉर्म भरवाने का दम भरने से अबुआ राज नही आयेगा और ना ही यहाँ के युवाओं का कल्याण ही होगा बल्कि आपकी सरकार की पूर्ण जिम्मेदारी भी है की पूरी परीक्षा को भी साफ सुथरा ढंग से कराई जाए। पर आज हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा में जिस तरह से प्रश्न पत्र को भेड़ बकरियों की तरह परीक्षा के एक रात पहले बेचा गया है और हर जगह वायरल किया गया है उससे यह साफ पता चलता है कि आपकी सरकार हर मुद्दे पे फेल हो चुकी है और आपकी सरकार में हर स्तर पर भ्रष्टाचार कूट कूट के भरा है
सूत्रों के अनुसार, इसकी शिकायत आयोग को भी मिली है। आयोग इसकी जांच करा सकता है।
बता दें कि स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा तीन पालियों में संपन्न हुई। पहली पाली में भाषा हिंदी एवं अंग्रेजी तथा दूसरी पाली में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा की परीक्षा हुई। तीसरी पाली में सामान्य अध्ययन की परीक्षा हुई। यह परीक्ष बेहद शांतिपूर्ण माहौल में सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई।
अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण यह परीक्षा दो चरणों में हो रही है। इसकी अगली परीक्षा चार फरवरी को होगी जिसमें शेष अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इस परीक्षा के लिए लगभग 6.5 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस परीक्षा के लिए रांची जिला में 108 केंद्र बनाए गए थे। जहां लगभग 70 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया।