जमशेदपुर : बर्मामाइंस के बीपीएम प्लस 2 स्कूल को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने स्कूल में की गई वायरिंग और बिजली के तारों को निशाना बनाया है। घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन को तब हुई जब मंगलवार सुबह स्कूल खोला गया। प्रबंधन ने पाया कि चोर स्कूल की सभी वायरिंग को उखाड़ कर ले गए। वहीं चोरों ने स्कूल की मेन बिजली वाली तार को भी नहीं छोड़ा। चोर स्कूल परिसर में लगे हाई मास्ट लाइट को भी उखाड़ ले गए। घटना की जानकारी पर बर्मामाइंस पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब यहां चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। इससे पहले भी इस स्कूल में चोरी की घटना घट चुकी है।