मिरर मीडिया : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,166 नए मामले सामने आए। जबकि पिछले 24 घंटों में 23,624 लोग महामारी को हराकर ठीक भी हुए। इसी के साथ कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या देश में 3,32,71,915 हो गई हैं।
बात एक्टिव मरीज की करें तो देश में अब कोरोना के एक्टिव मरीज घटकर 2,30,971 लाख हो गए हैं। देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के कुल 3,39,53,475 मामले हैं। अबतक हुई कुल मौतें की सांख्य 4,50,589 हैं जबकि अबतक कुल 94,70,10,175 संख्या में वैक्सीनेशन किया गया हैं।