झारखण्ड : लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास को लेकर बड़ा एलान किया है ।
एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अबुआ आवास के लिए ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में 29 लाख आवेदन आये।इनमें से 20 लाख आवेदन स्वीकृत हुए है और तीन माह के अंदर एक साथ नौ लाख अबुआ आवास दिये जायेंगे।
मालूम हो कि इस योजना के तहत तीन कमरों का पक्का मकान, रसोईघर एवं शौचालय बनाने के लिए सहयोग राशि के रूप में प्रत्येक लाभुक को दो लाख रुपये दिये जाने हैं।
जनसभा के दौरान गिरिडीह, धनबाद और बोकारो जिला में अबुआ आवास योजना का शुभारंभ एवं स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ने प्रथम चरण में गिरिडीह के लिए 17860, धनबाद के लिए 8973 और बोकारो के लिए 8608 कुल 35441 पक्का आवास की सौगात दी।लाभुकों के खाते में पहली किस्त की राशि के रूप में 106 करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किये गये गिरिडीह जिले के 15, धनबाद जिले के 21 एवं बोकारो जिले के 15 लाभुकों के बीच अबुआ आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के आदिवासी-मूलवासी की आर्थिक स्थिति सबको पता है। यहां के लोगों के साथ जुल्म किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां की बुनियादी समस्या का खात्मा किया। भाजपा वाले कहते थे कि 2022 में सबको पक्का मकान दे देंगे। केंद्र सरकार ने पीएम आवास के तहत झारखंड को राशि भेजनी बंद कर दी।आखिर झारखंड के लोगों की क्या गलती है।इसके बाद हेमंत सोरेन ने खुद यहां के लोगों को आवास देने का फैसला लिया।इसी के तहत अबुआ आवास योजना शुरू हुई।