डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया। धनबाद:प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को सिंदरी में हर्ल कारखाने का उद्घाटन कर दिया है। उन्होंने सबसे पहले फैक्ट्री का दौरा किया। इस दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी उनके साथ मौजूद रहे। कारखाने का उद्घाटन करते हुए पीएम ने कहा कि कारखाना खोलने का संकल्प लिया था, आज खुल गया। यह मोदी की गारंटी है।
Table of Contents
प्रधानमंत्री ने जोहार से किया अभिवादन
झारखंड के भाई और बहनों जोहार, यह कहते हुए मंच से पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा, आज झारखंड को 35 हजार करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का उपहार मिला है। मैं अपने किसान भाइयों को मेरे आदिवासी समाज के लोगों को और झारखंड की जनता को इन योजनाओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
भारत दुनिया में सबसे तेजी से विकसित होने वाला देश है। विकसित भारत के लिए झारखंड को भी विकसित बनाना जरूरी है।
बरवाअड्डा में जय श्री राम के नारे से पीएम का हुआ स्वागत
सिंदरी में प्लांट का उद्घाटन करने बाद पीएम मोदी बरवाअड्डा के जनसभा स्थल पहुंचे। यहां पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए कार्यकर्ताओं और लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा। पीएम का हेलीकॉप्टर लैंड करते जय श्रीराम और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे से पुरा कोयलांचल गूंज उठा।
हेलीकॉप्टर से उतरकर खुले वाहन से प्रधानमंत्री ने पूरे सभास्थल का भ्रमण किया वाहन पर उनके साथ बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और अन्नपूर्णा देवी भी मौजूद रहीं।
जेएमएम का मतलब जमकर खाओ: पीएम
सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि जेएमएम का मतलब है जमकर खाओ। कांग्रेस और जेएमएम ने राज्य को लूटा है। एक ही काम रह गया है, अपनी तिजोरियां भरना है। आपको लूटकर बेनामी संपत्तियों का पहाड़ बना लिया। यह आपका पैसा, आदिवासियों का पैसा है, इसे लूट लिया गया है।
ऐसे लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए। जेएमएम और कांग्रेस ने आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक समझा है। जेएमएम को चलाने वाले लोग एक ही परिवार के हैं। उनको अपने बच्चों की चिंता होगी, आपके बच्चों की नहीं।
आदिवासियों को वोट बैंक समझता है विपक्ष
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लोग जांच से भाग रहे हैं। अपने कारनामे जानते हैं। आदिवासियों को ये लोग वोट बैंक ही समझते हैं। परिवारवादी अपने ही परिवार के सोचते हैं। मोदी जो भी कर रहा आपके लिए, आपके बच्चों के लिए कर रहा है। ये झामुमो वाले अपने बच्चों की चिंता करेंगे आपकी नहीं। मोदी है, आपकी चिंता करेगा। मोदी जो योजना बनाता है आपके लिए, इंडी गठबंधन वाले अड़ंगा लगाते हैं। मुफ्त राशन योजना का भी इन लोगों ने विरोध किया।
अबकी बार चार सौ पार: मोदी
पीएम मोदी ने बरवाअड्डा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 400 पार का नारा ऐसे ही लग रहा है, यह तभी लग रहा है, जब मोदी की गारंटी पर देश भरोसा कर रहा है। अबकी बार चार सौ पार होगा।
हजारों नौजवानों को मिलेगा रोजगार
पीएम ने कहा कि आज सिर्फ सिंदरी कारखाने की ही शुरुआत नहीं हुई है, मेरे देश के मेरे झारखंड के नौजवानों के लिए रोजगार के हजारों नए अवसरों की शुरुआत हुई है। कारखाने के लोकार्पण के साथी आज भारत ने आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम उठाया है।
देश को यूरिया के मामले में बनाएंगे आत्मनिर्भर
पीएम ने कहा कि हर वर्ष भारत में करीब 360 लाख मैट्रिक टन यूरिया जरूरत होती है 2014 में जब हमारी सरकार बनी, तो उस समय देश में 225 लाख मैट्रिक यूरिया का ही उत्पादन होता था। इस बड़े गैप को भरने के लिए हमें बड़ी मात्रा में यूरिया का आयात करना पड़ता था इसलिए हमने संकल्प लिया कि देश को यूरिया के मामले में आत्मनिर्भर बनाएंगे
मोदी का कण कण, हर पल जनता को समर्पित
पीएम मोदी ने विजय संकल्प महारैली में कहा यह पंडाल छोटा पड़ गया है। पांच प्रतिशत ही अंदर हैं, 95 प्रतिशत बहार धूप में तप रहे हैं। इस तप को ब्याज समेत वापस करना मोदी की गारंटी है। मोदी का कण कण, हर पल आपके लिए है।