
डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया। धनबाद: प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को सिंदरी में हर्ल कारखाने का उद्घाटन कर दिया है। उन्होंने सबसे पहले फैक्ट्री का दौरा किया। इस दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी उनके साथ मौजूद रहे। कारखाने का उद्घाटन करते हुए पीएम ने कहा कि कारखाना खोलने का संकल्प लिया था, आज खुल गया। यह मोदी की गारंटी है।
तमाम नेता रहें मौजूद

प्रधानमंत्री मोदी के साथ राज्यपाल सी राधाकृष्णन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी मंच पर मौजूद रहे।
9.47 करोड़ की लागत से बना प्लांट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9.47 करोड़ की लागत से बने सिंदरी स्थित प्लांट का उद्घाटन कर दिया है। इसके साथ ही पीएम ने 36000 करोड़ की योजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया।
जिसमें 17 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन शामिल हैं। रेलवे की भी कई परियोजनाएं इसमें शामिल है। कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन उर्वरक एवं रसायन मंत्री मनसुख मंडवीया राज्यपाल सी राधाकृष्णन समेत तमाम वीवीआइपी शामिल हुए हैं।