Homeराज्यJamshedpur Newsआकर्षक विद्युत सज्जा को निहारने जुबिली पार्क में उमड़ी भीड़, देखें वीडियो

आकर्षक विद्युत सज्जा को निहारने जुबिली पार्क में उमड़ी भीड़, देखें वीडियो

जमशेदपुर : आज थर्ड मार्च को जमशेदजी टाटा की 185 वीं जयंती मनायी जा रही है। इसे लेकर जमशेदपुर शहर को खूबसूरत सजाया गया है। पूरा जुबिली पार्क परीलोक में तब्दील है।

शहर की विद्युत सज्जा तो आकर्षक है ही। जुबिली पार्क और उसके आस-पास की विद्युत सज्जा देखकर लोग देखते ही रह जा रहे है।

शहर की इस खूबसूरती को निहारने दूर-दूर से लोग पहुंचे है। जुबिली पार्क में आज लोगों की भीड़ उमड़ रही है। हर कदम जुबिली पार्क की ओर है।

आज शाम होते ही जुबिली पार्क के सभी गेटों के सामने भीड़ जमा हो गयी। लोग गेट खुलने का और लाइटिंग शुरू होने का इंतज़ार करते दिखे। जैसे ही लाइटिंग ऑन हुई लोगों तारीफ़ों के पुल बांधने लगे। आकर्षक लाईटों के बीच फव्वारे और पार्क की खूबसूरती को लोग अपने कैमरे में कैद करने में लग गए। पार्क के बाहर भी वाहनों की कतार लग गयी। जाम भी लगने लगा।

Most Popular