जमशेदपुर : लौहनगरी में महाशिवरात्रि को लेकर चारों ओर उत्साह का माहौल है। शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। मंदिरों में हर हर महादेव और ओम नमः शिवायः गूंज उठा।
साकची मनोकामना मंदिर, शीतला मंदिर, मानगो शिव शक्ति मंदिर, शिव मंदिर गोविंन्दपुर समेत शहर के सभी शिवालयों में बड़ी संख्या में महिलाओंं, पुरुषों व बच्चों ने पूजन-अर्चन कर शिव से अपनी मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद मांगा। श्रद्धालुओं ने रोली, चंदन, अक्षत, बेलपत्र, धतूरा से पूजन कर जलाभिषेक भी किया। महाशिवरात्रि को लेकर कई शिव मंदिरों को भव्य सजाया गया है।
आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है। शिवलिंग का भी फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया गया है। संध्या समय कई शिवालयों में स्थानीय कीर्तन मंडलियों द्वारा शिव भजन प्रस्तुत का भी कार्यक्रम रखा गया है। मनोकामना मंदिर और शीतला मंदिर पर शिव बारात निकाली जाएगी, जो नगर भ्रमण के बाद मंदिर परिसर पहुंचकर समाप्त होगी।