Homeदेशअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी के सम्मान में PM मोदी की सौगात...

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी के सम्मान में PM मोदी की सौगात : LPG सिलेंडर पर दी 100 रूपये की छूट

PM मोदी ने दी LPG सिलेंडर पर दी 100 रूपये की छूट

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को बड़ी सौगात देते हुए उनका सम्मान किया है। PM ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की की छूट देने का बड़ा फैसला करते हुए यह घोषणा की है।

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर किया साझा

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई में मदद करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए ‘जीवनयापन में आसानी’ सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

इसी के साथ इस बीच प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत 503 रुपये हो गई है, जबकि सामान्य ग्राहकों के लिए एक सिलेंडर की कीमत 803 रुपये है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 7 मार्च को ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पर बड़ा फैसला लेते हुए यह सब्सिडी एक साल के लिए 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दी थी। उज्ज्वला लाभार्थियों को हर साल 12 रिफिल तक सिलेंडर सब्सिडी मिलती है। कारोबारी साल 2024-25 के लिए इस पर कुल खर्च 12,000 करोड़ रुपये होगा।

PM ने कहा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध

पीएम मोदी ने इससे पहले शुक्रवार सुबह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को बधाई दी, उनकी ताकत, साहस और दृढ़ता को सलाम किया और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना की. उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पिछले दशक में हमारी उपलब्धियों में भी परिलक्षित होता है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular