BJP और JMM आज अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है जबकि हरिहर महापात्रा ने भी टिकट खरीद ली है। दोनों राज्यसभा की खाली सीटों पर आज नामांकन किया जाएगा। दोनों का कार्यकाल 3 मई को समाप्त होने वाला है।
हाईलाइट्स
झारखंड में दो राज्यसभा की सीटें हो रही है खाली
तीसरा उम्मीदवार हरिहर महापात्रा ने भी खरीदी टिकट
3 मई को ख़त्म होने वाला है समीर उरांव और दूसरा धीरज साहू का कार्यकाल
झारखंड में राजयसभा के लिए खाली हुए 2 सीटों के लिए आज नामांकन किया जाएगा। बता दें कि BJP और NDA की तरफ से जहाँ प्रदीप वर्मा का नाम सामने आया है वहीं JMM और महागठबंधन के तरफ से सरफ़राज़ अहमद को भेजा जा रहा है।
इनसब के अलावे एक तीसरे नाम हरिहर महापात्रा की चर्चा भी खूब हो रही है जिन्होंने टिकट भी ले लिया है। हरिहर महापात्रा स्पाइस जेट में अपनी स्टेक रखते हैं जबकि उनकी पत्नी भी राजयसभा का चुनाव पहले लड़ चुकी है।
बता दें कि झारखंड में दो राज्यसभा की सीटें खाली हो रही है। जिसमें लिए समीर उरांव और दूसरा धीरज साहू का कार्यकाल 3 मई को ख़त्म होने वाला है। इससे पहले ही समीर उरांव को भाजपा ने अपना लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वहीं इन दो सीटों पर भाजपा ने प्रदीप वर्मा और JMM ने सरफ़राज़ अहमद को मैदान में उतारा है।
बता दें कि सरफ़राज़ अहमद भी झारखंड की राजनीति में पहले से हैं जो गांडेय सीट से विधायक रहें है और पिछले वर्ष दिसंबर में ही वे अपने विधायक पद से इस्तीफा दिया था वहीं प्रदीप वर्मा भी एक्टिव उम्मीदवार है जो राजनीति में अपनी पकड़ रखते हैं। और पार्टी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं जिसे भाजपा ने उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया है।
ये भी पढ़े…
Oscars Awards 2024 में किसका रहा जलवा, देखें लिस्ट