डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: इंतजार हुआ खत्म, 12 मार्च को PM मोदी पटना–लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी; पटना जंक्शन से होती हुई आरा,बक्सर, डीडीयू, वाराणसी, अयोध्या के रास्ते लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन अप में 22345 और डाउन में 22346 नंबर से चलेगी।
Table of Contents
552 किलोमीटर की दूरी 8:40 घंटे में करेगी पूरी
यह ट्रेन 552 किलोमीटर की दूरी 8:40 घंटे में पूरी करेगी। इस ट्रेन की शुरूआत से बिहार से यूपी के अलग –अलग शहरों में जाने में काफी सुविधा होगी। हालांकि ट्रेन की समयसारिणी तो तय हो गई है, लेकिन किराया अभी आइआरसीटीसी के सर्वर पर फीड नहीं हुआ है। सर्वर पर किराया अपलोड होने के बाद ही ट्रेन का सामान्य परिचालन बौर बुकिंग शुरू हो सकेगी। यह ट्रेन कम समय में वाराणसी, अयोध्या और लखनऊ का सफर कराएगी।
बक्सर रेलवे स्टेशन पर होगा जोरदार स्वागत
जानकारी के अनुसार ट्रेन के पहले सफर में बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर मंगलवार को जोरदार स्वागत किया जाएगा। इसके लिए रेलवे की ओर से तैयारियां की जा रही है।
रेलवे ने जो टाइम टेबल तैयार किया है उसके तहत पटना से वंदे भारत एक्सप्रेस के छूटने का संभावित समय सुबह 6:05 बजे होगा। यह ट्रेन 6:16 बजे दानापुर, 6:43 बजे आरा, 7:23 बजे बक्सर, 8:40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 9:30 बजे वाराणसी, दोपहर 12:25 बजे अयोध्या होकर दोपहर 2:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
स्टेशन का नाम – अप में प्रस्थान – डाउन में प्रस्थान
- पटना जंक्शन – 06.05 – 23.45
- आरा – 06.47 – 22.50
- बक्सर – 7.22 – 22.15
- डीडीयू – 8.40 – 21.00
- वाराणसी – 9.25 – 20.05
- अयोध्या धाम – 12.20 – 17.20
- गोमती नगर – 14.30 – 15.20
यह भी पढ़े –