डिजिटल डेस्क । धनबाद : election commission of India: आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने हेतु जिला पुलिस मुख्यालय धनबाद में वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमे जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक/ सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
Election Commission of India: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करवाने पर बनायी गयी रणनीति
समीक्षा बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को भयमुक्त, शांतिपूर्ण तथा सुरक्षित माहौल में सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न बिन्दुओं यथा विधि-व्यवस्था संधारण, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, चुनाव के दौरान अपराध कारित के रोकथाम, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावी अभियान को लेकर रणनीति पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
बैठक के दौरान
वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित काण्डों, कुर्की जब्ती, माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट की स्थिति, महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा के बारे विस्तृत जानकारी ली गई और कई महत्पूर्ण दिशानिर्देश भी दिए गए।
यह भी पढ़ें –
- Train: धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के पहिए से उठा धुआं, मची अफरा-तफरी, बाल–बाल बचे यात्री
- JPSC पेपर लीक मामले में SIT का गठन, आयोग ने अधिकारियों से मांगा रिपोर्ट
- CM Arvind Kejriwal ने ED के समन को बताया गैरकानूनी : समन के बाद नहीं होंगे पूछताछ के लिए शामिल
यहां पढ़े अन्य खबरें–
खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।