Dhanbad के विभिन्न चेकपोस्ट में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को सभी वाहनों की जांच करने एवं वाहन जांच पंजी का सही से संधारण के निर्देश
Dhanbad – Loksabha Election 2024 लोकसभा आम चुनाव 2024 की तिथियां घोषित होने के साथ ही Dhanbad जिले के विभिन्न चौक – चौराहों के चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल द्वारा छोटे – बड़े वाहनों की जांच की जा रही है।

BDO एवं CO द्वारा Dhanbad से सटे अंतरजिला चेकपोस्ट का किया गया निरीक्षण
Loksabha Election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज दिनाँक 25 मार्च 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह Dhanbad उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार एग्यारकुण्ड बीडीओ ने इंटर स्टेट चेक पोस्ट मैथन का औचक निरीक्षण किया, वहीं बाघमारा सीओ ने गोमो रोड, बारागङा रोड मे थाना प्रभारी बाघमारा के साथ वाहनो की जांच की। साथ ही पूर्वी टुंडी बीडीओ ने अपने क्षेत्र के अंतरजिला चेकपोस्ट का निरीक्षण किया।

Dhanbad उपायुक्त के निर्देश पर की जा रही है छोटे – बड़े सभी वाहनों की जांच
इस दौरान पदाधिकारियों ने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल के वाहन जांच पंजी की जांच की। साथ ही उन्हें चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छोटे – बड़े सभी वाहनों की जांच करें। अगर कोई आपत्ति जनक सामग्री व राशि पाई जाती है, तो जब्ती की कार्रवाई करते हुए अविलंब Dhanbad जिला प्रशासन को उसकी सूचना दें। वाहन जांच पंजी का भी सही से संधारण करें।
ये भी पढ़े…..
- अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट: रामगढ़ की टीम कोडरमा रवाना, पीयूश कुमार संभालेंगे कप्तानी
- मास कम्युनिकेशन जगत को गहरा आघात, विख्यात शिक्षाविद् प्रो. मनव्वर आलम का इंतकाल
- धनबाद स्टेशन पर पकड़ा गया नाबालिग मोबाइल चोर, एलेप्पी एक्सप्रेस के यात्रियों को बनाया था निशाना
- युवाओं को नशे की गर्त से बाहर निकालेगा प्रशासन, जागरूकता की नई लहर
- 34 दुर्घटनाएं, 75% मौतें-वजह सिर्फ लापरवाही: सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए नए निर्देश जारी

