Dhanbad में लंबे समय से चल रहें एयरपोर्ट कि मांग अंततः 2024 के loksabha चुनाव के महापर्व में रंग लाई यह कहना अतिश्योक्ति ही होगी। बता दें कि एयरपोर्ट के साथ ही फ्लाईओवर की भी मांग पुरानी है। हालांकि Dhanbad में एयरपोर्ट को लेकर आंदोलन धरना और रैली तक हो चुकी है कई तरह के कैम्पेन भी चलाए जा चुके हैं जबकि सांसद और विधायक को भी कोसा जा चूका है। लेकिन 2024 में लोकतंत्र के महापर्व में ये संभव होता नजर आ रहा है इसपर संशय बरकार है। यानी जनप्रतिनिधियों के प्रयास पर सबकी निगाहें टिकी है। चुनाव नजदीक आते ही Dhanbad को Airport एयरपोर्ट मिलने की आस भी जा रही है।
Dhanbad में एयरपोर्ट के लिए सभी स्तर पर मिल चुकी है स्वीकृति
बता दें कि Dhanbad में एयरपोर्ट की स्वीकृति भी सभी स्तर पर मिल चुकी है। और चाइनीज तकनीक से कम से कम समय में निर्माण किया जाएगा। हालांकि Airport को लेकर Dhanbad के कई लोगों के साथ यहाँ के सांसद PN सिंह विधायक राज़ सिन्हा सहित अन्य नेतागण का भी अथक प्रयास रहा है। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि सभी के सहयोग से सांसद और विधायकों ने दिल्ली तक दौड़ लगाई जिसका असर 2024 के Loksabha चुनाव में लोगों के बिच चर्चा का विषय बना हुआ है ।
2024 की loksabha चुनाव ने Dhanbad की वायु एकदम साफ सुथरी कर दी
Dhanbad एक माइनिंग क्षेत्र है यहाँ की वायु गुणवत्ता को लेकर भी कई तरह के सवाल उठाए जा रहें थें हालांकि Dhanbad नगर निगम ने गुणवत्ता को उच्च स्तर करार दिया है जिसके बाद यह संभव हो पाया है। फिलहाल 2024 की loksabha चुनाव ने धनबाद की वायु एकदम साफ सुथरी कर दी है।
Dhanbad में फ्लाईओवर की भी मांग वर्षो पुरानी

2024 की loksabha चुनाव की बिगुल के साथ Dhanbad लोकसभा क्षेत्र में बदलाव की बयार की मांग बहने लगी है सालों से जाम का दंश झेल रहें धनबादवासी को अब इस लोकसभा चुनाव में कुछ उम्मीदें दिखी है जो फ्लाईओवर बनने के साथ पूरी होगी। बता दें कि Dhanbad जैसे व्यस्तम शहर में रोजाना हजारों वाहन का आवागमन होता है जिससे रोजाना जाम की स्थिति बन जाती है और इसी को लेकर धनबाद में फ्लाईओवर की मांग की जा रही थी।
Dhanbad के पूजा टाॅकीज-बैंकमोड़ व गोविंदपुर में फ्लाईओवर को मिली मंजूरी
जानकारी दे दें कि Dhanbad में पूजा टाकीज से लेकर बैंकमोड़ तक एवं गोविंदपुर बाजार में फ्लाईओवर के निर्माण की मंजूरी सरकार से मिल गई है। जबकि इसको लेकर रेलवे ने भी एनओसी दे दी है। इसी के साथ आने वाले समय में जल्द ही धनबाद को जाम से भी मुक्ति मिल जाएगी।
एक महीने के भीतर ही Dhanbad में निर्माण हो जाएगा फ्लाईओवर
सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। जबकि काम शुरू होने के एक महीने के भीतर ही Dhanbad के पूजा टाकीज से लेकर बैंकमोड़ तक एवं गोविंदपुर बाजार में फ्लाईओवर का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक से हो जाएगा।

Dhanbad के लोगों को उद्यान और वाटर पार्क की भी सौगात
Dhanbad में सौगात के बयार में बिग बाजार के पीछे उद्यान और बरवाअड्डा में वाटर पार्क का भी निर्माण होना है। सूत्रों कि माने तो जल्द ही एक महीने के अंदर धनबादवासियों को उद्यान और वाटर पार्क मिलेगा। Dhanbad के बिग बाजार के पीछे उद्यान वहीं बरवाअड्डा में वाटर पार्क का निर्माण होगा जिसके लिए नगर निगम ने कार्य आवंटित कर दिया है
ये भी पढ़े….
- एक फोटो तो दिखाओ जिसमें भारत का नुकसान नजर आए, डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर पर विदेशी मीडिया को सुनाया
- फ्लैट में बंद कमरे में ‘ब्रेकिंग बैड’ और ‘नार्कोस’ की तर्ज पर ड्रग्स का काला खेल, 2 महीने में कमाए 15 करोड़
- छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति: 1.50 लाख लोग होंगे प्रभावित, आज से पानी बंद
- Bihar:चुनाव से पहले सीएम नीतीश का मास्टरस्ट्रोक, 1.11 करोड़ लोगों के खाते में भेजे गए 1227 करोड़ रुपये
- झारखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता ददई दुबे का मुखिया से सांसद तक छह दशक के जनसेवा सफर का अंत, रांची में आज अंतिम दर्शन