देश: प्रधानमंत्री मोदी चार फरवरी को सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड कारखाना का उद्दघाटन करेंगे।उसके बाद सुबह 11 बजे बरवाअड्डा हवाई अड्डा पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
बता दें कि सिंदरी एफसीआई (फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) तीन दशक से बंद था, उसी स्थान पर हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड (HURL) शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने मई 2018 (चुनावी सभा, बलियापुर) में खाद कारखाने को शीघ्र शुरू करवाने का आश्वासन दिया था, जिसे केंद्र सरकार ने पूरा किया है।
वहीं, इस जनसभा में धनबाद, गिरिडीह एवं कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक भाग लेंगे। यह घोषणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एवं संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने की है।