जमशेदपुर :ड्राई डे घोषित किए जाने के बावजूद सीतारामडेरा में नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी। जिसे जब्त कर लिया गया है। वहीं शराब विक्रेता वहां से फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने मामले को लेकर दुर्गा साहू, मुन्ना साहू और राजू साहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर उरांव बस्ती में छापामारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 27 हज़ार रुपये बताई जा रही है। हालांकि शराब की बिक्री कर रहे लोग पुलिस के पहुंचने की भनक पाकर वहां से पहले ही फरार हो गये। पुलिस को जानकारी मिली कि सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में ड्राई डे घोषित किए जाने के बावजूद अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है। सूचना पाकर पुलिस ने एक टीम का गठन किया। इस विशेष टीम ने साथ सीतारामडेरा थाना अंतर्गत उरांव बस्ती में छापामारी कर वहां से अलग-अलग ब्रांड के कुल 132 बोतल विदेशी शराब बरामद की है ।जिसकी कीमत 27 हज़ार रुपए आंकी गई है।