- Dhanbad लोकसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगो को मतदान हेतू जागरूक करने का प्रयास
- Dhanbad में पैक्स प्रतिनिधियों को प्रचार प्रसार हेतू दिये गए बैनर, पोस्टर
Dhanbad नगर आयुक्त रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को डीआरडीए सभागार में आम जनता को आसन्न लोकसभा चुनाव में मतदान हेतू जागरूक करने के निमित्त Dhanbad जिले के सभी पैक्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।
Dhanbad लोकसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगो को मतदान हेतू जागरूक करने का प्रयास
नगर आयुक्त ने 20 मई तक सभी पैक्स प्रतिनिधियों को अपने अपने क्षेत्र मे अधिक से अधिक लोगो को मतदान हेतू जागरूक करने के प्रयासों पर बल दिया। साथ ही उन्हें एक कार्ययोजना के तहत प्रचार प्रसार करने और नये और छूटे हुए लोगो को मतदाता सूची मे नाम जोड़ने को कहा गया।
Dhanbad में पैक्स प्रतिनिधियों को प्रचार प्रसार हेतू दिये गए बैनर, पोस्टर
इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश, सहायक निबंधक सहयोग समितियां डब्लू कुमार साव ने भी लोगो को जागरूक करते हुए मतदान प्रतिशत्त बढ़ाने हेतू आवश्यक निर्देश दिए। मौक़े पर पैक्स प्रतिनिधियों को प्रचार प्रसार हेतू बैनर, पोस्टर आदि प्रदान किये गए।
ये भी पढ़े…
- दावोस में WEF की वार्षिक बैठक जनवरी 2025 में : भारतीय नेताओं और उद्योगपतियों सहित करीब 50 राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के भाग लेने की संभावना
- धनबाद में सड़क सुरक्षा जागरूकता: दुर्घटनाओं पर रोक के लिए विशेष सेमिनार का आयोजन : एक्सपर्ट ने बताए 4 E मॉडल के लाभ
- Mohali Building Collapse: मोहाली में 10 साल पुरानी बिल्डिंग गिरी, 18 घंटे से जारी जिंदगी बचाने की जंग
- बीसीसीएल महेशपुर खदान में चोरी का प्रयास करते पकड़ाया कोल कर्मी का पुत्र : तीन अन्य की तलाश जारी
- MP के शिवपुरी में अलाव से झोपड़ी में लगी आग, तीन लोग जिंदा जल गए