HomeधनबादDhanbad के जालान अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत के बाद जमकर...

Dhanbad के जालान अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा : परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

एक बार फिर Dhanbad का जालान अस्पताल एक मरीज की मौत के बाद विवादों में घिर गया है। बता दें कि बीती रात Dhanbad के बरटांड स्थित दास टोला निवासी 26 वर्षीय चंदन दास की मौत के बाद जमकर परिवारजनों ने हंगामा किया। और जालान अस्पताल प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

घायल अवस्था में Dhanbad के जालान अस्पताल में कराया गया था भर्ती

जानकारी के अनुसार धनबाद के बरटांड  स्थित दास टोला का रहने वाला मृतक चंदन दास के साथ कुछ युवक की मारपीट हुई जिसके बाद घायल अवस्था में उसे बलियापुर हीरक रोड स्थित एक निजी क्लिनिक में उपचार हेतु ले जाया गया लेकिन बेहतर इलाज के लिए Dhanbad का जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टर द्वारा कोमा में बताये जाने के बाद उसे मृत बता दिया जिसके बाद जमकर हंगामा किया गया।

Dhanbad जालान अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा
Dhanbad जालान अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

प्राप्त जानकारी के अनुसार Dhanbad के बरटांड स्थित दास टोला निवासी मृतक चंदन दास मां रानी देवी और पिता का नाम महादेव दास है जो विकलांग हैं। मृतक का 4 साल का बेटा और 1 साल की बेटी है। जबकि चंदन दास ही घर में भरण पोषण करने वाला एकमात्र व्यक्ति था।

Dhanbad पारसबनिया में युवकों के साथ झड़प और मारपीट हुई

वही इस पूरे संदर्भ में उसके मामा ने बताया कि होली में वह अपने ससुराल पारसबनिया गया हुआ था, जहाँ कुछ युवकों के साथ उसकी झड़प हुए और नौबत मारपीट तक आ पहुंची। मारपीट के दौरान वह घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार हेतु बलियापुर हीरक रोड स्थित एक निजी क्लीनिक में लाया गया। हालांकि उसके बाद उसे Dhanbad धनबाद के जलान अस्पताल में गुरुवार को भर्ती कराया गया था जहाँ डॉक्टर ने उसकी स्थिति सामान्य बताई लेकिन एक दिन बाद ही डॉक्टर के द्वारा कहा गया कि वह कोमा में है।

वहीं आज रविवार की देर रात अचानक डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। वहीं परिवारजनों का आरोप है कि अगर स्थिति सही नहीं थी तो अस्पताल प्रबंधक को पहले ही इसकी सूचना परिवार के लोगों को देनी चाहिए थी जिसे उसका बेहतर इलाज कराया जा सकता था और उसकी जान बचाई जा सकती थी। परिवार वालों ने युवक की मौत में अस्पताल द्वारा लापरवाही का आरोप लगाया है।

Dhanbad पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Dhanbad जालान अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों  को समझाती पुलिस
Dhanbad जालान अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों को समझाती पुलिस

इधर मौके पर पहुंचे क्षेत्र के पूर्व पार्षद मनोरंजन सिंह ने मीडिया को बताया कि मृतक चंदन दास को चार दिन पूर्व गुरुवार को परिजनों ने भर्ती कराया था उसके बाद उसका इलाज Dhanbad के जालान अस्पताल में चल रहा था। आज अचानक बीती रात डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जिसे लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। यह बात धीरे-धीरे दास टोला में सनसनी की तरफ फैल गई और फिर सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं परिजन अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस बाबत मौत का आरोप लगाते हुए अस्पताल के खिलाफ नारेबाजी भी की अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक चंदन दास की मां ने रोते-बिलखते कहा अस्पताल वालों ने मेरे बेटे की जान ली है मुझे मेरा बेटा वापस चाहिए इसके बाद स्थानीय पुलिस पहुंच कर स्थिति को काबू में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रशासन ने निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन

बहरहाल इस पूरे घटना के बाद परिवार सहित स्थानीय में आक्रोश है जहाँ परिवार वाले अस्पताल पर आरोप लगा रहें हैं वहीं प्रशासन ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular