HomeदेशLPG Gas Cylinder की कीमते हुई कम, जाने अब कितने में मिलेगा

LPG Gas Cylinder की कीमते हुई कम, जाने अब कितने में मिलेगा

वर्ष 2024 के अप्रैल में सरकार ने सिलेंडर की कीमतों में थोड़ी कटौती कर राहत प्रदान की है। बता दें कि 1 अप्रैल को केंद्र सरकार ने कमर्शियल LPG एलपीजी सिलेंडर LPG Gas सिलिंडर की कीमतों में कटौती की है। ज्ञात रहें कि सरकार की ओर से हर महीने की शुरुआत में समीक्षा के बाद गैस सिलेंडरों की नई कीमत जारी किए जाते हैं। 

दिल्ली में 30.50 रुपये कम हुए LPG सिलेंडर की कीमत

कमर्शियल LPG Gas Cylinder
कमर्शियल LPG Gas Cylinder

नई दरें विभिन्न राज्यों में विभिन्न रूपों में है। जैसे  19 किलो वाले LPG एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 30.50 रुपये, मुंबई में 31.50 रुपये, चेन्नई में 30.50 रुपये और कोलकाता में 32 रुपये की कमी की गई हैं। इसी के साथ दिल्ली में 19 किलो के LPG Gas Cylinder की कीमत 1795 रुपये से घटकर 1764.50 रुपये हो गया है। वहीं, चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम कम होकर 1930 रुपये हो गया है। जबकि मुंबई में 1717.50 रुपये और कोलकाता में 1879 रुपये हो गई है। 

14.2 किलोवाला घरेलू LPG Gas Cylinder की कीमत वही

19 किलो वाला कमर्शियल LPG Gas Cylinder की दरों में कमी हुई लेकिन 14.2 किलोवाला घरेलू LPG एलपीजी गैस सिलेंडर में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। आपको बता दें कि 14.2 किलोवाला घरेलू LPG एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में मिल रहा है। हालांकि पिछले 6 महीने में करीब दो बार घरेलू LPG एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर चुकी है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular