Polytechnic Entrance Exam 2024 – Dhanbad के 28 परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी नियुक्त

KK Sagar
3 Min Read

रविवार को जिले के 28 सेंटर पर आयोजित की जाएगी पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2024

Dhanbad में Polytechnic Entrance Exam पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया। बता दें कि परीक्षा रविवार, 7 अप्रैल, को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 तक लिया जाएगा वहीं परीक्षा Dhanbad जिले के 28 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।

सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी तथा गश्ती दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति

Dhanbad में Polytechnic Entrance Exam को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संचालित करने के लिए उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन तथा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद ने संयुक्त आदेश जारी कर सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी तथा गश्ती दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक के प्रभार में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।

Polytechnic Entrance Exam
Polytechnic Entrance Exam

Dhanbad के इन केंद्रों पर होगी Polytechnic Entrance Exam

Polytechnic Entrance Exam Dhanbad के राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद, डीएवी प्लस टू हाई स्कूल पाथरडीह, गर्ल्स हाई स्कूल भागा, इंडियन स्कूल ऑफ़ लर्निंग झरिया, स्वतंत्र भारत हाई स्कूल भागा, जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिगवाडीह, किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल सिंदरी, झरिया गुजराती हिंदी हाई स्कूल झरिया, सरस्वती विद्या मंदिर श्रमिक नगर, धनबाद पब्लिक स्कूल गोविंदपुर, धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक रोड, अपग्रेडेड हाई स्कूल लोवाडीह, डी-नोबिली स्कूल सीएमआरआई, हाई स्कूल पुटकी, प्लस टू हाई स्कूल गोविंदपुर, धनबाद प्राणजीवन एकेडमी, दून पब्लिक स्कूल कोयला नगर,

मारवाड़ी हाई स्कूल आमलापाड़ा झरिया, सेंट एंथोनी हाई स्कूल हिल कॉलोनी धनबाद, प्लस टू जिला स्कूल धनबाद, डीबी खालसा हाई स्कूल बैंक मोड़, रॉय अकैडमी केजी आश्रम, आदर्श माध्यमिक विद्या निकेतन डी ब्लॉक भूली, झरिया राज प्लस टू हाई स्कूल झरिया, झरिया अकैडमी झरिया, डीएवी + 2 हाई स्कूल दरी मोहल्ला धनबाद, बीएसएस गर्ल्स हाई स्कूल कंबाइंड बिल्डिंग तथा मिल्लत अकैडमी झरिया ऊपर कुल्ही में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में लगभग 11000 से अधिक छात्रों के सम्मिलित होने की संभावना है।

कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए दंडाधिकारी व गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति

सभी परीक्षा केंद्रों के लिए स्टेटिक दंडाधिकारी एवं गश्ती दल दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....