Table of Contents
विगत दिनों Ranchi के कैराली स्कूल में कक्षा 6 के छात्र के ऊपर अपने सहपाठी द्वारा ही जानलेवा हमला किये जाने को लेकर रविवार को झारखंड अभिभावक संघ रांची ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपतें हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि मिरर मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद मामला संज्ञान में खुलकर सामने आया।
Ranchi-थाने में नहीं की गई शिकायत : घटना को छिपाने और दबाने का भरपूर प्रयास
झारखंड अभिभावक संघ ने इस घटना पर कैराली प्रबंधन द्वारा लापरवाही का आरोप लगाते हुए लिखा है कि यह काफ़ी गंभीर मामला है बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन अंजान बना हुआ है। जबकि विद्यालय प्रबंधन द्वारा शुक्रवार 5 अप्रैल को हुए इस घटना को छिपाने और दबाने का भरपूर प्रयास किया गया। लिहाजा Ranchi के कैराली स्कूल द्वारा आपराधिक घटना की लिखित शिकायत नजदीकी थाना में नहीं की गई।
Ranchi -जांच में सही पाए जाने पर साक्ष्य छिपाने और अपराध को दबाने को लेकर प्राचार्य एवं विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध FIR दर्ज कर कार्रवाई की मांग
झारखंड अभिभावक संघ ने Ranchi रांची के कैराली स्कूल प्रबंधन द्वारा आपराधिक घटना को दबाने और छुपाने को लेकर अपराध की श्रेणी का बताया है। वहीं झारखंड अभिभावक संघ और मीडिया के हस्तक्षेप के बाद उपायुक्त द्वारा मामले को संज्ञान लिया गया और रांची के जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच के आदेश दिये हैं। वहीं अभिभावक संघ ने यह मांग की है कि अगर जांच में मामले की सत्यता प्रमाणिक होती है तो साक्ष्य छिपाने और अपराध को दबाने के प्रयास के तहत सुसंगत धाराओं में प्राचार्य एवं विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध FIR दर्ज कर उचित कार्रवाई भी की जाए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति ना होने पाए।
झारखण्ड अभिभावक संघ ने उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग की
वही इसी के साथ झारखण्ड अभिभावक संघ Ranchi ने ऐसी घटना के बाद शिक्षा के आधार अधिनियम 2009 के कंडीका 16 एवं 17 का हवाला देते हुए सवाल उठाया है कि प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण होने तक ना किसी बच्चें को उसी कक्षा में रोका जा सकता है और ना ही अभिभावक की स्वीकृति के बिना विद्यालय से निकाला जा सकता है। जबकि बच्चे को मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान किया जा सकता है। वहीं इस पूरे मामले पर झारखंड अभिभावक संघ ने उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच की भी मांग की है
पीड़ित छात्र के परिजनों से मिले झारखंड अभिभावक संघ Ranchi के अध्यक्ष अजय राय एवं झारखंड अभिभावक महासंघ के महासचिव मनोज मिश्रा
वहीं कैराली स्कूल में घटी घटना के संबंध में झारखण्ड अभिभावक संघ Ranchi का प्रतिनिधिमंडल छात्र के अभिभावक से मिलकर घटित घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय एवं झारखंड अभिभावक महासंघ के महासचिव मनोज मिश्रा ने कैराली स्कूल में पिछले शुक्रवार 5 अप्रैल को घटी घटना में घायल 6 वी कक्षा के छात्र के परिजनों से मिलकर पूरी वस्तु स्थिति की जानकारी ली।
घटना के 40 मिनट बाद भी स्कूल की ओर से पीड़ित छात्र को नहीं ले जाया गया हॉस्पिटल
छात्र के अभिभावक ने बताया कि स्कूल में क्लास रूम के अंदर सारे बच्चो के समक्ष यह घटना घटी है जिसमें आरोपी छात्र ने हमारे बच्चे के ऊपर पीछे से कैंची से हमला कर पहले सर में मारा इसी क्रम में अपने को बचाने में छात्र के हाथों में भी गंभीर जख्म हुआ है। घटना के 40 मिनट बाद भी स्कूल की ओर से छात्र को हॉस्पिटल नहीं ले जाया गया, अंतत: मजबूर होकर मैं खुद से बाइक पर बैठाकर खून से लथपथ अपने बच्चे को Ranchi के पारस हॉस्पिटल ले जाकर इलाज कराया।
झारखंड अभिभावक संघ Ranchi के अध्यक्ष ने लिखा उपयुक्त व राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को पत्र
झारखंड अभिभावक संघ Ranchi के अध्यक्ष अजय राय ने इस घटना को लेकर ईमेल के माध्यम से रांची के उपयुक्त व राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, झारखण्ड, रांची को पत्र लिखा है और उनसे इस पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच कर स्कूल प्रबंधन के ऊपर एफ.आई.आर. दर्ज कराने की मांग की है।
स्कूल के दबाव व नकरात्मक रवैया के कारण अभिभावक हताश और निराश – झारखंड अभिभावक महासंघ के महासचिव मनोज मिश्रा
Jharkhand झारखंड अभिभावक महासंघ Ranchi के महासचिव मनोज मिश्रा ने कहा है कि स्कूल के दबाव व नकरात्मक रवैया के कारण अभिभावक हताश और निराशा है। परंतु अभिभावक संघ इस पूरे घटना को लेकर तब तक चुपचाप नहीं बैठने वाली जब तक पीड़ित छात्र को न्याय मिल नहीं मिल जाता।
पीड़ित छात्र के पिता ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षक को ठहराया जिम्मेवार
मिरर मीडिया ने जब पीड़ित छात्र के पिता से बात कि तो उन्होंने बताया कि उनका पुत्र डरा और सहमा है। स्कूल में इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इसके लिए स्कूल प्रबंधन और कक्षा के शिक्षक को जिम्मेवार ठहराया है। उन्होंने कहा कि घटना के कई मिनट बाद तक स्कूल द्वारा कुछ नहीं किया गया जबकि वे ख़ुद अपने पुत्र को लेकर इलाज के लिए निकल पड़े। फिलहाल पीड़ित छात्र के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है कुछ दिनों के बाद ही वह स्कूल फिर से ज्वाइन करेगा।
ये भी पढ़े…
- Dhanbad: BBMKU में लोक मीडिया पर आधारित पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन
- Dhanbad: 2025 तक धनबाद में शुरू होगी सीएनजी और इलेक्ट्रिक बस सेवा
- Dhanbad: किस्कू ब्रदर्स बोकारो ने जीता बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब
- Railway News: टेकनीशियन परीक्षा के लिए 24 और 29 दिसंबर को गया और रांची के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, देखें समय सारणी
- MP: सीहोर में निर्माणाधीन पुल की मिट्टी धसने से तीन मजदूरों की हुई मौत, एक घायल