Table of Contents
Jharkhand में JMM झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया है। बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मंगलवार को दो सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। पार्टी ने सिंहभूम सीट पर पूर्व मंत्री जोबा मांझी को टिकट दिया है। जिसके बाद BJP की गीता कोड़ा के सामने जोबा मांझी चुनाव मैदान में होंगी। ज्ञात रहें कि गीता कोड़ा कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम ली थी।
Jharkhand में I.N.D.I.A गठबंधन के तहत JMM को 5 सीटें मिलने की चर्चा
Jharkhand में I.N.D.I.A गठबंधन में JMM को जहाँ पांच सीटे मिलने की बात कही जा रही है वहीं चर्चा ये है कि सात सीटें कांग्रेस तथा एक-एक सीट भाकपा माले तथा राजद को मिली है। हालांकि सीट शेयरिंग की अभी कोई गठबंधन की तरफ से विधिवत घोषणा नहीं हुई है। फिर भी अगर ऐसा होता है तो JMM का सिर्फ जमशेदपुर सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा करना बाकी है।
Jharkhand mukti morcha ने गिरिडीह एवं दुमका सीट पर भी उतारे अपने प्रत्याशी
गीता कोड़ा को भाजपा ने पहले ही टिकट दे दिया है। झामुमो ने वर्तमान सांसद विजय हांसदा पर विश्वास रखते हुए उन्हें इस बार भी राजमहल संसदीय सीट पर टिकट दिया है।
गौरतलब है कि JMM ने पहले ही गिरिडीह तथा दुमका सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। पार्टी ने दोनों सीटों पर क्रमश: मथुरा महतो तथा नलिन सोरेन को प्रत्याशी बनाया है।
कांग्रेस ने Dhanbad सहित इन सीटों पर नहीं कि है प्रत्याशी की घोषणा
इधर कांग्रेस ने हजारीबाग, खूंटी तथा लोहरदगा में अपने प्रत्याशी की घोषणा की है, जबकि पार्टी रांची, चतरा, गोड्डा तथा धनबाद सीट पर अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर सकी है।
ये भी पढ़े…
- होली पर बदलेगा मौसम का मिजाज, उत्तर भारत में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका : फसल काटने को लेकर किसानो की बढ़ी टेंशन
- पाकिस्तान में BLA का सबसे बड़ा हमला: जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक, 140 सैनिक बंधक, सेना और विद्रोहियों में मुठभेड़ जारी
- होली के दिन लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, भारत पर नहीं होगा असर : तो जमकर खेले होली….
- वीजा उल्लंघन पर कड़ी सजा, फर्जी दस्तावेजों पर होगी सख्त कार्रवाई : मोदी सरकार ने पेश किया नया इमिग्रेशन और फॉरेनर्स बिल
- Jamshedpur : हर घर तक बिजली पहुंचाने की योजना पर चर्चा, निर्देश