HomeEDJharkhand - जमीन घोटाला मामले में CM हेमंत सोरेन के सहयोगी आरोपी...

Jharkhand – जमीन घोटाला मामले में CM हेमंत सोरेन के सहयोगी आरोपी हिलेरियस कच्छप की मौत : ED ने साक्ष्य किये थें प्रस्तुत

Jharkhand के रांची से एक बड़ी खबर है जहाँ लंबे समय से बीमार चल रहें बड़गाईं जमीन से जुड़े मामले के आरोपी हिलेरियस कच्छप की मौत हो गई है। हेमंत सोरेन की इसी जमीन के मामले में गिरफ़्तारी हुई थी । ED ने बड़गाई लैंड स्कैम मामले में हेमंत सोरेन के साथ हिलेरियस कच्छप को भी आरोपी बनाया था।

लंबे समय से बीमार चल रहें हिलेरियस कच्छप डायलसीस पर थें

बताया जा रहा है कि लंबे समय से बीमार चल रहें हिलेरियस कच्छप डायलसीस पर थें जिनकी विगत संध्या मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बड़गाई अंचल की जमीन Jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कब्जे वाली थी जिस मामले में हेमंत सोरेन, हिलेरियस कच्छप सहित तीन अन्य को आरोपी बनाया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया था। फिलहाल पूरा मामला ED देख रही है क्या कुछ होगा वह सामने बाद में निकल कर आएगा।

हिलेरियस कच्छप की मौत प्राकृतिक

हिलेरियस कच्छप की मौत हालांकि प्राकृतिक बताई जा रही है के Jharkhand पूर्व मुख्यमंत्री hemant soren हेमंत सोरेन फिलहाल ED की गिरफ्त में है। जमीन से जुड़े घोटाला मामले में अब उनकी मुश्किलें और भी बढ़ने वाली है।

हिलेरियस कच्छप के सहयोग से ही Jharkhand के पूर्व CM Hemant Soren ने जमीन पर कब्जा किया था

गौरतलब है कि विगत दिनों पहले ED ने Jharkhand के मुख्य सचिव को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि राजकुमार पाहन व हिलेरियस कच्छप के सहयोग से ही Jharkhand के पूर्व CM Hemant Soren ने जमीन पर कब्जा किया है इन दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

ED ने साक्ष्य झारखंड सरकार से साझा करते हुए उचित कार्रवाई की अनुशंसा की थी

Jharkhand में ED की कार्रवाई
Jharkhand में ED की कार्रवाई

बता दें कि जमीन घोटाला मामले में CM Hemant Soren एवं अन्य के ख़िलाफ मिले साक्ष्य को ED ने झारखंड सरकार से साझा करते हुए उचित कार्रवाई की अनुशंसा की थी ।

ED ने मुख्य सचिव को पत्र से कराया था अवगत

वहीं ED ने मुख्य सचिव को 30 मार्च 2024 को विशेष अदालत में Jharkhand के पूर्व CM Hemant Soren, बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, हेमंत सोरेन के करीबी विनोद सिंह, विवादित जमीन के मालिक राज कुमार पाहन व एक अन्य सहयोगी हिलेरियस कच्छप के विरुद्ध दाखिल चार्जशीट से पत्र भेजकर उन्हें अवगत कराया गया था।

ये भी पढ़े….

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular