Loksabha Election 2024 का शंखनाद : 21 राज्यों में प्रथम चरण का शुरू हुआ मतदान

KK Sagar
2 Min Read

Loksabha Election 2024 – 2024 के लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शुक्रवार को शुरू हो चुका है। बता दें कि 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है।

Loksabha Election-बिहार सहित 21 राज्यों की 102 सीटों पर पहले चरण के में हो रहा है मतदान

पहले चरण में जिन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उसमें तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) शामिल हैं. इसके अलावा राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से वोट करने की अपील की

Loksabha election के पहले चरण में pm ने वोट देने की अपील की
Loksabha election के पहले चरण में pm ने वोट देने की अपील की

इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर सभी से वोट करने की अपील की है उन्होंने लिखा है लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....