Loksabha चुनाव के प्रथम चरण में बिहार के 4 सीटों पर मतदान जारी है। बता दें कि इस प्रचंड गर्मी में भी वोट देने का उत्साह लोगों में देखा जा रहा है। लोग घरों से निकल कर अपने मत का प्रयोग कर रहें हैं।
बिहार के सभी चार सीटों पर 11 बजे तक के मतदान के प्रतिशत की बात करें तो जमुई में 19.33 %, औरंगाबाद में 15.04%, गया में 14.5% एवं नवादा में 17.65% तक वोटिंग हो चुकी है।
वहीं सुबह 9 बजे तक प्रतिशत का आंकड़ा कम था जिसके अनुसार जमुई में 9.12 प्रतिशत, औरंगाबाद में सुबह 9 बजे तक 6.01 प्रतिशत, गया में सुबह 9 बजे तक 9.30 प्रतिशत और नवादा में सुबह 9 बजे तक 7.10 प्रतिशत तक मतदान हुआ था।