Homeराज्यमणिपुरLoksabha Election : मणिपुर के 11 पोलिंग बूथों पर आज दोबारा मतदान

Loksabha Election : मणिपुर के 11 पोलिंग बूथों पर आज दोबारा मतदान

Loksabha Election के प्रथम चरण 19 अप्रैल के वोटिंग के दौरान गोलीबारी, तोड़-फोड़ और हिंसा की घटना हुई थी जिसके बाद वहां दोबारा मतदान कराया जा रहा है।

बता दें कि मणिपुर में राजधानी इंफाल के पूर्वी क्षेत्र में खुरई विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले 11 पोलिंग बूथों पर आज दोबारा से मतदान कराया जाएगा। इनर मणिपुर संसदीय क्षेत्र में री-पोलिंग हो रही है। गत 20 अप्रैल को री-पोलिंग का नोटिफिकेशन जारी हुआ था। मतदान दोबारा कराया जा रहा है, क्योंकि गत 19 अप्रैल को पहले फेज की वोटिंग के दिन गोलीबारी, तोड़-फोड़ और हिंसा हुई थी।

दोबारा होने वाले मतदान केंद्र के अनुसार साजेब, खुरई, थोंगम, लेइकाई बामन कंपू (नॉर्थ-ए), बामन कंपू (नॉर्थ-बी), बामन कंपू (साउथ-वेस्ट), बामन कंपू (साउथ-ईस्ट), खोंगमान जोन-V(ए), इरोइशेम्बा, इरोइशेम्बा ममांग लेइकाई, इरोइशेम्बा मयाई लेइकाई और खैदेम माखा शामिल है।

गौरतलब है कि Loksabha Election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 की दूसरे फेज की वोटिंग 3 दिन बाकी रह गए हैं। 12 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव प्रचार जोरो-शोरों चल रहा है। वहीं प्रथम चरण का चुनाव 19 अप्रेल को सम्पन्न कराया गया जहाँ 22 राज्य में चुनाव हुए थे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular