Table of Contents
Dhanbad लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से लगातार क्षेत्र भ्रमण कर जनसमर्थन मांग रही है। Dhanbad संसदीय क्षेत्र में अपनी जमीन तलाशते अनुपमा सिंह रविवार को लोहांचल कॉलोनी क्लब बोकारो में अहम बैठक में शामिल हुई।
लोकसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा

बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं लोहांचल क्लब के वरीय नेताओं व युवा साथी महिलाओं ने महागठबंधन के प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में मतदान कर जीत को सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया।
Dhanbad को एक विकसित जिले के रूप में बनाने का प्रयास
बैठक में Dhanbad कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि अगर जनता का आशीर्वाद और सेवा करने का मौका मिला तो अपने संसदीय क्षेत्र की समस्याओं का जरूर निराकरण करुँगी जिससे धनबाद को एक विकसित जिले के रूप में जाना जाएगा।
Dhanbad में ट्रैफिक जाम पानी, बिजली, स्वास्थ्य आदि की समस्या का निराकरण का वादा
बैठक में अनुपमा ने कहा Dhanbad एक खूबसूरत जिला है तथा यहां के लोग मेहनती, मृदुभाषी है, लगनशील है यहां पर अपार अवसर संभावनाएं विकास करने की हैं जो कि मैं भ्रमण के दौरान देख रही हूं और यहां की मूलभूत समस्याओं से अवगत हो रही हूं। निश्चित रूप में आश्वासन नहीं बल्कि उसे धरातल पर उतारकर दिखाऊंगी यह मेरा वादा है चाहे वह ट्रैफिक जाम पानी, बिजली, स्वास्थ्य आदि की समस्या हो अब धनबाद की जनता के साथ के न्याय होगा।
Dhanbad कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने समस्याओं के निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करने की दी गारंटी
उन्होंने Dhanbad में वर्षो पुरानी फ्लाईओवर की मांग को रखते हुए कहा कि प्राथमिकता पर सर्वप्रथम फ्लाई ओवर निर्माण अति आवश्यक है जबकि यहां से एम्स का छिना जाना तथा एयरपोर्ट का ना होना विकास पर सबसे बड़ा अवरोध है निश्चित रूप से यहां की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करूंगी है यह अनुपमा की गारंटी है।
ये भी पढ़े…
- नशे की खेती के खिलाफ सख्त मुहिम, 14.4 एकड़ में अवैध अफीम किया नष्ट
- ब्रेकिंग न्यूज़ : झरिया की विवाहिता की गोली लगने से मौत : पुलिस ने पति को लिया हिरासत में : मौत की वजह की जांच जारी
- Jamshedpur : जल्द भरे जाएंगे सेविका व सहायिका के खाली पद, कुपोषण उपचार केन्द्रों में एक भी बेड खाली नहीं रखने का निदेश
- Jamshedpur : अपर उपायुक्त की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक, वित्तीय वर्ष में शत प्रतिशत राजस्व संग्रहण के निर्देश
- रांची मंडल में ट्रैफिक कम पॉवर ब्लॉक, कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव