Table of Contents
Dhanbad में अवैध रूप से कोयला तस्करी का कारोबार लगातार जारी है। पुलिस प्रशासन और खनन विभाग की धड़पकड़ के बाद कई क्षेत्रों में अवैध कोयला तस्करी किया जा रहा है। ताज़ा मामला कालूबथान ओपी क्षेत्र का है जहाँ तस्करी जारी है।
Dhanbad SSP द्वारा गठित टीम ने अवैध कोयला लदे ट्रक को जब्त किया
बता दें कि Dhanbad SSP द्वारा गठित की गई टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात कालूबथान ओपी क्षेत्र के केलियासोल प्रखंड कार्यालय के समीप बलियापुर – पतलाबाड़ी मुख्य सड़क पर अवैध कोयला लदे ट्रक को जब्त किया है। पुलिस ने ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 57- सी- 4582 को जब्त कर लिया है।
कोल डिपो से चोरी का कोयला बिहार, यूपी की मंडियों में भेजने की योजना

इस संबंध में ओपी प्रभारी राजीव प्रकाश ने कहा कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर अवैध कोयला लदा ट्रक को पकड़ लिया गया है। जानकारी के अनुसार अवैध कोयला को बिहार, यूपी की मंडियों में भेजने की योजना थी। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि उक्त ट्रक में चोरी का कोयला बांदरचुआ के सालबोना गांव स्थित मां तारा कोल डिपो से लोड कर अन्यत्र भेजा जा रहा था। जांच पड़ताल के दौरान कोयला के सही कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।
ट्रक चालक, कोल डिपो के मालिक पर कोयला चोरी करने का मामला दर्ज
पुलिस ने ट्रक चालक मीठू दास, ट्रक मालिक मशुजिल इस्लाम खान, डिपो संचालक मंटू यादव, कांतो महतो एवं मां तारा कोल डिपो के मालिक पर कोयला चोरी करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार डिपो संचालन का पर्याप्त लाइसेंस है या नहीं, इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़े…
- delhi: दूसरे फेज में 12 राज्यों में शुरू होगा SIR, चुनाव आयोग ने किया ऐलान, आज रात फ्रीज होगी वोटर लिस्ट
- Bihar: महागठबंधन में हो गया खेला! वीआईपी ने तेजप्रताप के कैंडिडेट को समर्थन देने का किया ऐलान
- Bihar: मुकेश सहनी ने नीतीश को बताया बीमार, बोले- अस्वस्थ सीएम के हाथों में 13 करोड़ जनता को नहीं सौंपा जा सकता
- Delhi: कौन बनेंगे सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस? सीजेआई गवई ने कानून मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव
- छठ पर्व पर बदलेगा मौसम का मिजाज, बिहार-झारखंड में बारिश और आंधी की संभावना, यूपी में भी हल्के बदलाव के आसार

