HomeधनबादDhanbadDhanbad : बीते 18 दिनों में खनन टास्क फोर्स ने वसूले लाखों...

Dhanbad : बीते 18 दिनों में खनन टास्क फोर्स ने वसूले लाखों रूपये का जुर्माना : अवैध खनन में शामिल दर्जनों वाहन किये जब्त

Dhanbad में अवैध खनन में शामिल 20 वाहन जब्त, 2 एफआईआर दर्ज 1 से 18 मार्च तक माइनिंग विभाग ने वसूला 9 लाख रुपए जुर्माना

Dhanbad उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में कोयला, बालू व अन्य खनिज संपदाओं के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बीते 1 मार्च से लेकर 18 मार्च 2024 तक विभाग ने 9 लाख 2500 रुपए की जुर्माना राशि वसूली है। वहीं 20 वाहनों को जब्त कर जोड़ापोखर व महुदा थाना में एक-एक एफआईआर दर्ज कराई है।

Dhanbad में बालू एवं पत्थर के अवैध खनन व परिवहन पर अंकुश लगाना उद्देश्य

Dhanbad : बालू का अवैध खनन भंडारण व कारोबार : file photo
Dhanbad : बालू का अवैध खनन भंडारण व कारोबार : file photo

इस संबंध में Dhanbad खनन इंस्पेक्टर विनोद कुमार प्रमाणिक ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार बालू एवं पत्थर के अवैध खनन व परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला खनन कार्यालय एवं पुलिस द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।

Dhanbad के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध परिवहन करते 20 वाहनों को किया जब्त

बता दें कि Dhanbad के गोविंदपुर थाना, तिसरा, मैथन ओपी, हरिहरपुर, राजगंज, भौंरा ओपी, महुदा, बरोरा, धनसार, बाघमारा व सरायढेला थाना में जांच अभियान के दौरान पत्थर व बालू के अवैध परिवहन करते 20 वाहनों को जब्त कर उनसे जेएमएमसी अधिनियम 2004 के नियम 54 (5) के तहत 9 लाख 2500 रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई।

Dhanbad उपायुक्त के निर्देश पर अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध लगातार जारी रहेगा अभियान

साथ ही 6 मार्च 2024 को जोरापोखर (भौंरा) कांड संख्या 42 / 2024 तथा 7 मार्च 2024 को महुदा थाना कांड संख्या 16 / 2024 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि Dhanbad उपायुक्त के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा बालू एवं पत्थर के अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular