Table of Contents
Railway News – गर्मियों में अत्यधिक भीड़ एवं यात्रियों की सुविधा को देखते हुए Railway ने Dhanbad से ईरोड तक चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन का विस्तार कोयंबत्तूर तक करेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 2 एवं साधारण श्रेणी के 18 कोच होंगे।
Contents
विजयवाड़ा, झारसुगुड़ा, रांची से होते हुए 08.30 बजे Dhanbad Railway स्टेशन पहुंचेगी

बता दें कि गाड़ी संख्या 06063/ 06064 कोयंबत्तूर – धनबाद- कोयंबत्तूर स्पेशल (ईरोड- काटपाडी- विजयवाड़ा- विजयनगरम- झारसुगुड़ा- राँची- बोकारो के रास्ते):- गाड़ी संख्या 06063 कोयंबत्तूर- धनबाद स्पेशल दिनांक 26.04.2024 से 28.06.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को कोयंबत्तूर से 11.50 बजे खुलकर रविवार को 08.30 बजे धनबाद पहुंचेगी।
Dhanbad से 06.00 बजे खुलकर बुधवार को 03.45 बजे कोयंबत्तूर पहुंचेगी
वहीं गाड़ी संख्या 06064 धनबाद- कोयंबत्तूर स्पेशल दिनांक 29.04.2024 से 01.07.2024 तक प्रत्येक सोमवार को धनबाद से 06.00 बजे खुलकर बुधवार को 03.45 बजे कोयंबत्तूर को पहुंचेगी।
ये खबर भी पढ़े…
- Bihar: चुनाव से पहले जेडीयू में बागियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन, विधायक गोपाल मंडल सहित पांच नेता निष्कासित
- Bihar: “हमारी सरकार बनी तो वक्फ बिल कूड़े में फेंक देंगे”, तेजस्वी यादव का तीखा बयान
- चाईबासा कांड: थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी पॉजिटिव खून चढ़ाने पर सीएम हेमंत की बड़ी कार्रवाई — सिविल सर्जन सहित सभी अधिकारी सस्पेंड
- तेतुलिया जंगल में CISF की बड़ी कार्रवाई — अवैध कोयला खनन पर छापेमारी, भारी मात्रा में कोयला जब्त
- Bihar : धड़ाम से गिरे अनंत सिंह, चुनाव प्रचार के दौरान टूटा मंच, बाल-बाल बचे

