डिजिटल डेस्क । धनबाद : Election 2024 आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर उपायुक्त माधवी मिश्रा के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।
उपायुक्त के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 में स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25 अप्रैल 2024 को विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न बूथों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसके तहत आज बलियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय दुधिया एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय डांगापाडा में आयोजित शिक्षक अभिभावक गोष्ठी में सभी अभिभावकों को आगामी 25 मई 2024 को अपने मत का प्रयोग सुनिश्चित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। सभी अभिभावकों को लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।
वही बलियापुर प्रखण्ड अन्तर्गत उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय आमटाल मे अभिभावक-शिक्षक द्वारा शपथ लेकर मिटिंग के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव 25 मई को शत प्रतिशत मतदान करने संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।

स्वीप कार्यक्रम के तहत तोपचांची प्रखंड के बुथ संख्या- 508, 271, 252, 234, 282, 172, 170, 240, 240, 241, 242, 243, 273 एवं 212 के स्कूल एवं घर-घर जाकर स्वीप कार्यक्रम किया गया एवं मतदान जागरूकता एवं शपथ ग्रहण कराया गया।
सेल कोलियरी में कार्यरत कर्मी एवं आस-पास के सदस्यों द्वारा मतदान जागरूकता अभियान चलाकर शपथ ली गई। मतदान के महत्व और नए मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में जागरूकता फैलाया गया। इस दौरान स्वस्थ लोकतंत्र के लिए लोगों को मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इसके अलावा जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा विभिन्न पंचायतों में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की गई, जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, फ्लोर गेम, शपथ ग्रहण आदि शामिल थे।
लो वोट टर्न आउट वाले क्षेत्र झरिया में स्वीप की गतिविधियां तेज करते हुए जगह-जगह चौक चौराहा आदि पर मतदाता शपथ ग्रहण समारोह, हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी पॉइंट, रंगोली, मेहंदी, फ्लोर गेम, नुक्कड़ नाटक, रैली आदि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा साइकिल रैली गई। तथा मतदाताओं से वोट करने की अपील की गई।

साथ ही पूरे धनबाद जिला में स्वीप कोषांग अंतर्गत मतदाता जागरुकता के तहत चुनाव से संबंधित फ्लोर गेम, क्विज प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, जागरूकता रैली, समेत कई अन्य गतिविधियां की गई एवं लोगों को शपथ दिलाई गई। साथ हीं लोगों में स्वीप गतिविधियों के तहत सेल्फी स्टैंड में सेल्फी भी ली। इस दौरान स्वीप कोषांग द्वारा शपथ ग्रहण करवाते हुए निर्वाचन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु मतदान के दिन अपने अपने मत का प्रयोग करने हेतु सभी से अपील किया।
यह भी पढ़ें –
- ग्रेजुएट कॉलेज में चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, युवाओं ने मतदान के प्रति जताई प्रतिबद्धता
- LokSabha Elections 2024: चुनाव से पूर्व एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में मॉक पोल समेत अन्य बिंदुओं पर बीडीओ-सीओ को मिली हैंड्स ऑन ट्रेनिंग
- Railway News: धनबाद रेलवे की मानवीय पहल, बीते एक सप्ताह से धनबाद, गोमो और कोडरमा स्टेशनों पर यात्रियों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा पानी
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।