HomeJharkhand NewsJharkhand -प्रचंड गर्मी को देखते हुए KG से कक्षा 8 तक की...

Jharkhand -प्रचंड गर्मी को देखते हुए KG से कक्षा 8 तक की कक्षाएं बंद करने के आदेश

Jharkhand में प्रचंड गर्मी और भीषण लू को देखते हुए कक्षा KG से कक्षा 8 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। इसके लिए झारखंड सरकार स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने पत्र भी जारी किया है।

Jharkhand में कक्षा KG से कक्षा 8 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित

Jharkhand में गर्मी को देखते हुए बंद की गई कक्षा
Jharkhand में गर्मी को देखते हुए बंद की गई कक्षा

Jharkhand  सरकार के प्रभारी सचिव उमा शंकर सिंह ने आदेश पत्र जारी कर दिया है जिसके तहत लू की आशंका को देखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहयता प्राप्त एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा KG से कक्षा 8 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित करने के आदेश निर्गत किये गए हैं।

9 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित की

जबकि कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित की जाएगी। इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य बाहर कराई जाने वाली गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है यह आदेश 30 अप्रैल से लागू हो जाएगी जो अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।

आदेश पत्र के अनुसार सभी प्रकार के आवासीय विद्यालय पूर्व की भांति संचालित रहेंगे।

Jharkhand के शिक्षकों और कर्मियों पर लागू नहीं होगा यह आदेश

वहीं यह आदेश विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मियों पर लागू नहीं होगा यानी उन्हें इस अवधि में विद्यालय आना होगा और उपस्थित होकर सम्बंधित कार्य करना होगा। शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए देय ग्रीष्मावकाश के लिए अलग से आदेश निर्गत किये जाएंगे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular