HomeधनबादDhanbadDhanbad -निजी अस्पतालों की तर्ज पर मरीजों को मिलेगी सुविधा : जल्द...

Dhanbad -निजी अस्पतालों की तर्ज पर मरीजों को मिलेगी सुविधा : जल्द अपग्रेड किये जाएंगे जिले के सभी अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र

Dhanbad पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव सह NHM के अपर अभियान निदेशक विद्यानंद शर्मा पंकज ने सिविल सर्जन सभागार में सिविल सर्जन सहित अन्य चिकित्सा पदाधिकारीयों एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की।

इस दौरान कार्य में त्रुटि होने पर अधिकारियों एवं कर्मियों को शो कॉज करने के निर्देश दिए। जबकि डाटा एंट्री में कम संख्या को लेकर भी कई चिकित्सा पदाधिकारीयों को भी उन्होंने नोटिस किया और कहा कि सभी जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्य करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Dhanbad पहुंचे संयुक्त सचिव ने स्वास्थ्य समीक्षा बैठक की
Dhanbad पहुंचे संयुक्त सचिव ने स्वास्थ्य समीक्षा बैठक की

मई से क्यूआर कोड स्कैन कर डॉक्टरों की पर्ची बनेगी

वहीं रविवार को समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से मुख़ातिब होते हुए संयुक्त सचिव ने कहा जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में मई से नई व्यवस्था लागू की जाएगी जिसके तहत अब रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी लंबी लाइन में लगने की जरुरत नहीं होगी। यानी अब क्यूआर कोड स्कैन कर डॉक्टरों की पर्ची बन जाएगी।

मंगलवार से सभी स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण भी शुरू

स्वास्थ्य विभाग जल्द ही जिला अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में क्युआर कोड के पोस्टर लगाए जाएंगे। इसके अलावा भी मरीजों को अन्य कई और फायदे भी होंगे। उन्होंने बताया कि आभा आयुष्मान भारत हेल्थ अकॉउंट व हेल्थ आईडी कार्ड ABHA कार्ड का प्रबंधन आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत किया जाता है जिससे जिले के लोगों को कई लाभ मिलेंगे। इस योजना को लागू करने के लिए मंगलवार से सभी स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण भी शुरू हो जाएगा।

Dhanbad जिले के सभी अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों को होंगे अपग्रेड

Dhanbad आए अपर अभियान निदेशक विद्यानंद शर्मा पंकज ने बताया कि स्टेट ऑफ द आर्ट हेल्थ सर्विस योजना के तहत जिले के अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड किया जायेगा। यहां भवन के साथ मरीजों के लिए सुविधाएं भी विकसित करने की योजना है। इसके लिए स्वास्थ्य मुख्यालय द्वारा चयनित मास एंड व्वाइड नामक एजेंसी ने सर्वे शुरू कर दिया है। योजना का उद्देश्य निजी अस्पतालों की तर्ज पर मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराना है।

चिकित्सकों के क्वार्टर से अवैध कब्जा हटाकर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश

समीक्षा बैठक के बाद एनएचएम के अपर अभियान निदेशक सह संयुक्त सचिव ने चिकित्सकों के क्वार्टर से अवैध कब्ज़ा के मामले में सिविल सर्जन को कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। उन्होंने चिकित्सकों के क्वार्टर से अवैध कब्जा हटाकर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है जिसके लिए जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन की मदद लेने को कहा है।

Dhanbad के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में गुरुवार से टीवी की दवाई मिलनी शुरू

संयुक्त सचिव ने कहा कि टीबी की दवा भारत सरकार द्वारा सप्लाई की जाती है। सरकार द्वारा दवा मुहैया नहीं कराए जाने से Dhanbad सहित पूरे राज्य में टीबी की दवा की किल्लत हुई है। वहीं सोमवार को रांची के स्वास्थ्य मुख्यालय के वेयर हाउस में दवा पहुंच जायेगी। जिसके बाद राज्य भर में इसे भेज दिया जाएगा। जबकि Dhanbad के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में गुरुवार से टीवी की दवाई मिलनी शुरू हो जाएगी।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular